उत्तर प्रदेश ऑफ़्थेल्मिक सोसाइटी का पोस्ट ग्रैजुएट टीचिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन

कानपुर- आज नेत्र विभाग GSVM मेडिकल कॉलेज तथा कानपुर आफ्थेल्मिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ऑफ़्थेल्मिक सोसाइटी का पोस्ट ग्रैजुएट टीचिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कि कानपुर के अलावा विभिन्न अन्य ज़िलों जैसे लखनऊ, सीतापुर, परयाराज, इटावा आदि छात्र छात्राएँ नेत्र विज्ञान की पढ़ाई हेतु कानपुर में आएं और नेत्रों की विभिन्न बीमारियों के बारे में तथा उनके नवीनतम इलाज के बारे में ज्ञान अर्जित किया । छात्र छात्राओं को पढ़ाने हेतु राष्ट्रीय स्तर के नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहे और उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार मरीज़ों का डायग्नोसिस , इलाज और जाँचें उच्चतम विधि से की जाए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर (प्रो ) संजय काला रहे तथा विशेष अतिथि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रोफ़ेसर एस पी सिंह जी रहे । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश जर्नल की एडिटर तथा अॉरगेनाइसिंग सेक्रेटरी डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि उत्तर प्रदेश जर्नल की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया जिसमें कि अब उत्तर प्रदेश का आफ्थेलमिक जर्नल विभिन्न उच्चस्तरीय जर्नल की तरह इंडेक्स की श्रेणी में है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेत्र विशेषज्ञों में मुख्य रूप से दिल्ली एम्स के डॉक्टर प्रफ़ेसर राजेश सिन्हा , नोएडा से डॉक्टर मोहिता शर्मा, सचिव उत्तर प्रदेश ऑफ़ स्थल में सोसायटी में आयी थी मुख्य रूप से रहे इनके अलावा वाराणसी से कॉर्निया सर्जन डॉक्टर अभिषेक चंद्रा लखनऊ की ग्लूकोमा X पर डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी एवं सैफई मेडिकल कॉलेज की ग्लूकोमा की एक्सपर्ट डॉक्टर रीना भी सम्मिलित हुई सीतापुर आँख अस्पताल के CMO कर्नल मधुर भदौरिया ने ग्लूकोमा ऑपरेशन के गुण सिखाए।
। यह कार्यक्रम होटल रॉयल क्लिफ में ऑर्गेनाइज किया गया है ।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से कानपुर नेत्र सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉक्टर गौतम तथा प्रेसिडेंट डॉक्टर मिलय चतुर्वेदी और कानपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज़ ख़ान, डॉक्टर पारुल सिंह डॉक्टर सुरभी एवं डॉक्टर नम्रता उपस्थित रहे । कानपुर के सभी सीनियर डॉक्टर हो जून में डॉक्टर्स पास स्थित रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *