*ट्यूबवेल आपरेटर के नियुक्ति में दिखी खामियां, कोर्ट ने मांगा आयोग के सचिव से हलफनामा।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)ने ट्यूबेल आपरेटर के नियुक्ति लिए विज्ञप्ति संख्या (१५)(३) जारी किया। याची साकेन्द्र कुमार मौर्य ने आवेदन किया। लिखित परीक्षा देने के बाद आयोग ने मूल प्रपत्र जांच के लिए ०१/१०/२०१९को लेटर जारी किया।
आयोग के द्वारा जब फाइनल रिजल्ट घोषित किया तो याची का नाम लिस्ट में नहीं था। याची ने पत्राचार किया तो कोई जबाव नहीं मिला,विवश होकर माननीय न्यायालय की शरण ली, याची के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने आयोग से जबाव मांगा, तो आयोग ने बताया कि याची ओ बी सी कैटेगरी का है ,ओ बी सी का कट ऑफ मार्क्स ३८है जबकि याची ने ३५मार्क्स प्राप्त की है, कोर्ट ने पूछा, फिर मूल प्रपत्र सत्यापन का लेटर क्यो जारी किया गया है , कोर्ट ने फटकार लगाते हुए आयोग के सचिव से हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट