फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दिसंबर माह में भीषण सर्दी का काउंटडाउन शुरू होने वाला है। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। पिछले साल 31 दिसंबर को 0 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था। इस पर स्थिति कुछ ऐसी ही बनने वाली है। हिमालय से पश्चिमी विश्व के टकराने के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेजी से तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस समय न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री के आसपास चल रहा है आसमान साफ रहने से धूप खिल रही है इसलिए दिन का तापमान करीब 23 डिग्री पर आकर रुक रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और रात में कोहरा छा रहा है। आने वाले दिनों में कोहरे की चादर और अधिक घनी हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 9 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से गलन बढ़ सकती है और हवा का ठहराव भी चल रहा है। गति मध्यम होने से ठंड अपना असर तेजी से दिखाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी चुनौती बनना शुरू हो जाएगी। इसी में यदि विक्षोभ सक्रिय हुआ तो फिर भीषण सर्दी से लोगों को दोचार होना पड़ेगा। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बागीश वैश्य कहते हैं कि गर्म कपड़ों के इस्तेमाल के साथ लोग भोजन में पौष्टिकता की की तरफ ध्यान दें। जिससे सर्दी का बचाव होगा। आगे बताते हैं कि बुखार या जुखाम के लक्षणों को सामान्य ना मानते हुए कोविड की जांच जरूर करा ले। इसके साथ ही गर्म चीजों का ही इस्तेमाल करें और खुद से सर्दी का बचाव करने के लिए ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहने।।
बरेली से कपिल यादव