पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल 15 अप्रैल को होगा डांडा नागराजा मेला। 2013 में भी 15 अप्रैल को हुआ था मेला पिछले 7 वर्षों से लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनकी टीम मन्दिर परिसर में अपनी तरफ से निशुल्क भजन संध्या का आयोजन करती आ रही हैं। वही ज्योति दर्शनी शाह परिवार पिछले एक दशक से विशाल भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है। मण्डल मुख्यालय पौड़ी से 45 किलोमीटर दूर स्थित डांडा नागराजा मन्दिर में प्रतिवर्ष बैशाख के दूसरे दिन मेला लगता है। इस मेले को कण्डार मेला भी कहा जाता हैं। मेला का आयोजनकर्ता एवं मेला में हर वर्ष सहयोग देने वाले समाजसेवियो को अमर सन्देश स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करेगा अमर सन्देश के सम्पादक स्वयं मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे मेला स्थल पर पहुंचने के लिए कहीं लिंक मार्ग है सतपुली -खांडा बहेड़ाखाल – सुरपुर होकर मन्दिर पहुंच सकते है इसके अलावा ब्यासचट्टी उमरासु -खडकोला -डांडा नागराजा मन्दिर उधर पौड़ी ल्वाली बेतालधार -कपड़-घिण्डवाड़ा मोटर मार्ग से भी मन्दिर पहुंच सकते है मेला में इस वर्ष अधिक श्रद्धालुओ की भीड़ जुटने की संभावना है।क्योंकि मेला 15 अप्रैल को रबिबार की छुट्टी होती है। और 14 को भी अम्बेडकर जयंती की छुट्टी है।जिससे प्रवासी एवं दूर-दराज से श्रद्धालु की बड़ी संख्या में मेला पहुंचने की उम्मीद है।मेला समिति ने मेले की पूरी तैयारी कर दी हैं। आप सभी भक्त मन्दिर स्थल पर साफ -सफाई का विशेष ख्याल रखे और शांति ब्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट