उत्तराखंड – चमोली हिंदू सिक्ख धार्मिक एकता आस्था का केंद्र और उतराखंड के पाँचवें धाम श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि में फेरबदल किया गया है,पहले इस वर्ष के लिए 1जून को कपाट खोले जाने की तिथि तय हुई थी,लेकिन पूरे देश में कोरोना संकट के कारण चल रहे लॉक डाउन होने से अब गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने अपना निर्णय बदलते हुए कपाट खुलने की तारीख को फिल्हाल स्थगित कर दिया है,देश में लॉक डाउन खुलने पर ही नई तारीख निश्चित होगी,श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह नें बताया कि इस बार भारी हिमपात के साथ साथ कोरोना संकट की दोहरी मार का असर यात्रा की तयारी पर पडा है, लॉक डाउन की स्थिति के चलते गोविंद धाम तक गुरुद्वारा स्टाफ की आवाजाही बाधित हो रही है, सेवादार गोविंद धाम से आगे हेमकुंड धाम तक की नई रेकी तक नही कर पाये है,और नही आस्था पथ पर भारी हिमखंडों को काट कर रास्ता बनाने का कार्य शुरू हो सका,ऐसे में लॉक डाउन खुलने के बाद ही अब नई तिथि घोषित करने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया है,लिहाजा लॉक डाउन खुलने पर सरकार के नये दिशा निर्देश के तहत ही आगे नई तारीख की घोषणा होगी,सीनियर मैनेजर सेवा सिंह ने बताया की अब देशहित मै लॉक डाउन खुलने के बाद ही श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट खुलने कि नई तिथि की घोषणा की जायेगी,तब तक सभी श्रधालु घर पर रहे और लॉक डाउन का पालन करें,।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट