उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के चाैबटयाखाल विधानसभा विकासखंड जयहरीखाल तहसील नयार घाटी सतपुली से वाया कांडाखाल काैडिया हाेते हुये चमेठा (निकट चुंडईखाल व रिखडींखाल मार्ग) में मिलती है चमेठा से दाे किलाेमीटर दूरी पर है ये पुल जिस पर भारी वाहनाे की आवाजाही बंद हैं। बोर्ड पर यही लिखा है परंतु भारी वाहनाे काे राेकने के लिए विभाग द्वारा इस पर लाेहे के गाडर के गेट लगाये थे। परंतु स्थानीय खनन माफियाआें के द्वारा इसे लगते ही ताेड दिया गया। पुल जर्जर स्थित में है एेसे में यदि इस पर काेई हादसा हाेगा ताे उसका जिम्मेदार काैन हाेगा कल गंगाेत्री नेशनल हाइवे पर स्थित पुल टूट गया जिसे कि तीन माह पूर्व ही तैयार किया गया था ये पुल ताे वर्षाे से खडा है इस समय पुल की स्थिति कमजोर है किसी भी समय पुल हादसे काे दावत दे सकता है यदि ये पुल टूटता है ताे इस मार्ग पर जाने का का अन्य कोई विकल्प नहीं है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट