उत्तराखंड : शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत के लिए मंत्री ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उत्तराखंड : शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत के लिए मंत्री प्रकाश पंत ने टोल फ्री नंबर जारी किया कर दिया है।

जानकारी के अनुसार लगातार शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों तथा आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने की दृष्टि से उत्तराखंड के वित्त व आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने सख्त कदम उठाये हैं। मंत्री के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने एक टौल फ्री नम्बर जारी किया है, जिसमें ओवर रेटिंग व आबकारी अधिनियम के तहत निहित प्राविधानों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी। यदि शराब व्यवसायी दुकान पर रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं करते हैं, स्वैपिंग मशीनों का उपयोग नहीं करते हैं, बिल नहीं देते है, निर्धारित दरों से अधिक दाम पर शराब की बिक्री करते हैं तो कोई भी उपभोक्ता टौल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
टोल फ्री नंबर-

1800 180 4253

इसके अलावा आबकारी आयुक्त कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0135-2656229 पर भी शिकायत की जा सकती है.. उपरोक्त के अलावा निम्नलिखित नम्बरों पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी:-

1- अपर आयुक्त, कुमाऊं मंडल – 7579098405

2- संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल- 7579098133

3- उप आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल- 7579098135

4- अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल -7579098403

5- संयुक्त आबकारी आयुक्त, गढ़वाल मण्डल -7579098300

4- उप आयुक्त, गढ़वाल मण्डल – 7579098406
[email protected]
यदि कोई नागरिक कहीं पर हो रही अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की सूचना देना चाहता है तो वह भी उपरोक्त नम्बरों पर सूचना उपलब्ध करा सकता है, जिस पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले नागरिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी.. विभाग ने ई-मेल आईडी भी जारी की है.. इस पर भी शिकायत भेजी जा सकती है।

-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *