उत्तराखंड ! रिखणीखाल विकासखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य एंव सडक का अभाव

पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के गाँवों में लम्बे समय से स्वास्थ्य सेवा एवं सड़क का अभाव है जिस कारण इस क्षेत्र से लगातार पलायन हाे रहा है आज हम आपकाे रिखणीखाल क्षेत्र की मूलभूत असुविधाआें के बारे में जानकारी दें रहे हैं रिखणीखाल विकासखंड की सबसे बड़ी गंभीर समस्या स्वास्थ्य सेवा है इस क्षेत्र में रेशमी खाल में अस्पताल है जिसमें कि डॉक्टर व अन्य स्टाफ नहीं है लैब व लैब टेक्नीशियन दवाइयां आदि यहां पर नहीं है अभी कुछ समय पूर्व शहीद लांस नायक अमर शहीद कैलाश चंद्र देव रानी जी की मां है 6 महीने से अस्वस्थ थी कैलाश चंद्र देव रानी जी के छोटे भाई ने अपनी मां को कोटद्वार के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार के लिए ले गए और उन्हें उचित उपचार ना मिलने के कारण अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे इलाज चल रहा है एेसे ही पूरे क्षेत्र के गाँवों की स्थिति है गांवाें से सडक की दूरी बहुत है मरीज को पिनस में सडक तक लाया जाता है अस्पताल दूर हाेने के कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ लेते हैं इसी क्षेत्र के डबराड गांव में अभी कुछ दिन पहले ही एक आदमी माैत हाे गई थी
उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि वे रिखणीखाल क्षेत्र के गाँवों काे सडकाें से जाेडे व अस्पताल में डॉक्टर व अन्य स्टाफ उपलब्ध करवाये।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *