पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के सतपुली बांघाट रोड की घटना यह है हमारे इंजीनियरों और ठेकेदारो की गुणवत्ता 5 दिन में ही पुलिया टूट गयी। यह पुलिया लाेक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगने के कारण पुलिया कमजाेर थी जाे हल्के वाहन के वजन से ही धारासाही हाे गई। ठेकेदार पाैडी शहर से है जाे कि अभी घटना स्थल पर नही पहुचे है गाैरतलब है कि एक क्वालीफाइड इंजीनियर ने पास की है ये पुलिया। क्या इंजीनियर ने बिना देखे अपने ऑफिस से ही पास कर दी पुलिया। शायद इसमें बडा झाेल झाल है पहाड़ में अधिकतर जगहाें पर इंजीनियर जाते नही है नगद नारायण से सब पास हाे जाता है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट