उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के काेटद्वार शहर में दिनांक 26 2018 दिन मंगलवार को थे हंस आइ केयर सेंटर बहादराबाद के सहयोग से मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति बालशौड कोटद्वार द्वारा आँखों से सम्बंधित रोगों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें के लोगों को आँखों के ऑपरेशन हेतु बहादराबाद ले जाया गया संस्था समय समय पर निर्धन व मजबूर लोगों के स्वास्थ्य के लिये कार्य कर रही है
आज के कैम्प में 112 लाेगाें ने हिस्सा लिया व 12 लाेगाें काे आैपरेशन के लिए ले जाया गया मनाेरमा डबराल जन कल्याण समिति इस तरह के आयाेजन लगातार कर रही है इस तरह के कैम्पों का आयोजन संस्था पहाड़ी छेत्र में भी आयोजित कर रही है संस्था का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी छेत्र के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य शिक्षा पलायन पर्यावरण के लिये कार्य करना है कैम्प के आयोजन के पश्चात संस्था के मुख्य कार्यालय मैं एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका मुख्य एजेडा माह जुलाई मैं संस्था द्वारा समस्त उत्तराखंड के जनपदों में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम किया जाना है जिसमें समस्त निर्धन वर्ग के बच्चों को स्टेशनरी प्रदान कि जायेगी जिसकी टीम संस्थान द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में घोषित की जानी है उक्त बैठक संस्था के संस्थापक श्री राजेश डबराल जी अध्यक्ष श्रीमती कमला डबराल जी के निर्देशानुसार आयोजित कि गयी जिसमें पौड़ी संयोजक श्री सुरेश भट्ट जी श्री साहिल उनियाल जी द्वारा नेतृत्व किया गया जिसमें श्रीमती प्रशंना देवीजी राखी पाल जी करुणा शर्मा जी पपील कुमार जी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे
इंद्रजीत सिंह असवाल
पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड