उत्तराखंड :- यमकेश्वर ब्लॉक के उमड़ा ग्राम में चन्द्रप्रकाश पर कल भालू ने हमला कर दिया। उनके चेहरे व शरीर पर गंभीर जख्म है, एम्स में भर्ती हैं, एम्स के डॉ० का कहना है कि चोटे बहुत ज्यादा हैं एक दो दिन में सर्जरी की जायेगी। उनकी हिम्मत को नमन कि वो भालू से अकेले भिड़ गये व लहूलुहान होने के बाद भी भालू का सामना किया, उनके जज्बें को सलाम। यमकेश्वर में ये पहली घटना नही है अभी कुछ दिन पहले ढोसण गांव में भी ऐसी ही घटना घटी थी। मगर वन विभाग न जाने क्यों मौन है, कल वन विभाग का एक कर्मी चार हजार देने की घोषणा कर गया मगर क्या कुछ पैसे देने से समस्या का समाधान हो जायेगा। दूसरी ओर इस घटना को घटे दो दिन हो गये मगर स्थानीय विधायक की तरफ से कोई आश्वासन नही मिला, न ही विधायक का कोई प्रतिनिधि वहां पहुंचा। अगर ये चुनावी समर होता तो न जाने कितने जनप्रतिनिधि लामबन्द हो गये होते।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट