उत्तराखंड बागेश्वर आपदा के एक सप्ताह बाद भी बंद पड़ी हैं दर्जनों सड़कें

पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद बागेश्वर की कपकोट ब्लॉक में बीते दिनों आई बारिश से भारी तबाही मची है। हालात यह हैं कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी कपकोट की लगभग एक दर्जन सड़के बंद पड़ी हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बागेश्वर में भारी बारिश से जिले में जन जीवन अभी तक सामान्य नहीं हो पाया है। कपकोट ब्लॉक में अभी भी 9 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। वहीं एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। वहीं बारिश से अभी तक कपकोट ब्लाक की जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली 9 सड़कें बंद हैं। सड़क मार्ग सुचारु नहीं होने से क्षेत्र की 10 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न की किल्लत ना हो इसके लिए प्राथमिकता से उन स्थानों पर राशन आदि की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि नहीं है। प्रशासन राहत बचाव कार्य को प्राथमिकता से कर रहा है। वहीँ जिलापंचायत अध्यक्ष ने बताया की कपकोट ब्लॉक में आधादर्जन से ज्यादा सड़के बंद पड़ी हुई हैं। जिससे वहां के टैक्सी वाहनों के मालिकों का नुकसान हुआ है।

बागेश्वर ज़िले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश कपकोट क्षेत्र के लोगो के लिए आफत बनकर बरसी है। बारिश के चलते कपकोट क्षेत्र की लगभग एक दर्जन सड़के बंद पड़ी है। जिनमे ग्रामीण मार्गो के साथ ही मुख्य जिला मार्ग और हल्का वाहन मार्ग भी शामिल है।
– पौड़ी से इंद्रजीत सिंह असवाल उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *