बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में छापा मारा। पुलिस ने एक महिला और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पुत्र को छोड़ दिया। महिला को पुलिस हरिद्वार ले गई। आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर हरिद्वार पुलिस टीम ने कस्बा के मोहल्ला सराय के एक मकान पर छापा मारा। पुलिस हरिद्वार में गत दिनों पकड़े गए आरोपी को साथ लेकर आई थी। पुलिस ने महिला और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया। पूछताछ कर पुलिस ने महिला के पुत्र को छोड़ दिया। पुलिस महिला को अपने साथ हरिद्वार ले गई। मामला पांच लाख रुपयों के लेनदेन का है। हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने पुलिस से बचने को पांच लाख रुपयों को गत दिनों अपनी मां के एकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। रुपयों का लेन देन पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। पुलिस आरोपी के परिवार के हर व्यक्ति पर नजरें गड़ाए थी। पुलिस ने आरोपी की मां से पूछा रुपए कहां से आए। पुलिस को महिला संतोष जनक जवाब नहीं दे सकी।।
बरेली से कपिल यादव