उत्तराखंड – कोटद्वार पाैडी गढ़वाल में आज दोपहर कोटद्वार स्टेशन रोड स्तिथ बाजार पुलिस चौकी के सामने एक चलती हुई स्कूटी(UK12D3765) में आग लग गयी, जिस पर तुरन्त ही पुलिस चौकी में उपस्तिथ पुलिसकर्मियों द्वारा आग पर पानी व रेत डालकर आग बुझाई गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ भाटिया पुत्र स्वर्गीय नवीन भाटिया निवासी गोविंद नगर अपनी स्कूटी से स्टेशन रोड की तरफ जा रहा था कि इसी बीच स्कूटी में शार्ट-शर्किट होने से आग लग गयी और स्कूटी नीचे गिरने पर आग ने और अधिक विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद बाजार पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी राजेन्द्र नेगी व अमित राणा द्वारा आग बुझाई गयी। घटनास्थल के निकट पेट्रोल पंप व बसअड्डा होने के कारण मौके पर काफी भीड़ थी लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया गया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक के अनुसार स्कूटी काफी पुरानी थी जिस कारण शार्ट-शर्किट हुआ होगा।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट