पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडा गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र में विगत दस वर्षों में तकरीबन बीस कराेड का घाेटाला हुआ है। सूत्रों के अनुसार पूरे विकासखंड में बडे बडे घाेटाले हुये है जब भी गांव के किसी आदमी ने घाेटाला करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की ताे सामने वाले ने अपने रूतवे व घाेटाले से कमाये रूपयाें के दम पर उसकी आवाज दबा दी।
सरकारी कर्मचारियों से जब भी किसी आदमी ने सूचना मांगी ताे क्षेत्र के दबंग ठेकेदारों द्वारा सरकारी कर्मचारियों को खरीद लिया गया। यदि पूरी तरह से इस विकासखंड के पिछले दस सालों के कामाें काे देखा जाय ताे तकरीबन बीस कराेड के गबन का अनुमान है।
कुछ विशेष कामाें पर हमें सूचना मिली है कि शायद इन पर गबन हुआ है
सात कराेड तीस लाख पशु चिकित्सालय रिखणीखाल
डबराड गांव स्वजल 44लाख
जुंगडयां गांव 22लाख
वढैरा गांव 33 लाख
कंडया तला 33 लाख
पशु चिकित्सालय कुटणीसैण डिसपेंसरी रथवाढाव
संगीत विद्यालय कुटणी 20 लाख
खनेता राेड डबराड
देवियाेंखाल से बूंग द्वारी से चैनपुर
जाैडीराैला से उपगांव खिमाखेत से किनबाेखाल बूंगा में डामरीकरण रिखणीखाल से भयांसू
ग्रामीणों का आरोप है कि उपरोक्त कार्यों में गबन हुआ है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि यदि वे इमानदार है ताे पूरे विकासखंड के पिछले दस सालों के विकास कार्य की जांच करवायें।
कहा जा रहा है कि यदि इस विकासखंड में यदि कोई व्यक्ति जांच के नाम से जाना चाहता है ताे पुलिस काे सूचना देकर ही जायें क्याेंकि ये भ्रष्टाचारी लाेग किसी पर भी जानलेवा हमला कर सकते हैं ।ऐसा भी आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट