उत्तराखंड: जनपद देहरादून में आज उत्तराखंड पर्वतीय विकास पार्टी ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की दून में यातायात एक गंभीर समस्या बन चुकी है शहर के 15 किलोमीटर की परिधि की स्थानों में आने जाने के लिए 7:30 बजे के बाद कोई बसों की व्यवस्था नहीं है जिस कारण लोगों को मुख्य स्टेशनों ISBT रेलवे स्टेशन कृष्णापुर से अपने घर तक आने जाने के लिए बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उत्तराखंड राज्य का अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र है जहां से आने वाले लोग बस से या तो फिर सुबह देहरादून शहर में पहुंचते हैं या शाम को ही देहरादून शहर में पहुंच पाते हैं देहरादून पहुंचने के उपरांत लोगों को अपने गंतव्य तक आने जाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता सुचारु बस सेवा ना होने के कारण लोगों को मजबूरन महंगे दामों पर ऑटो रिक्शा पक्षियों का सहारा लेना पड़ता है तथा छोटी सी दूरी तय करने के लिए भी अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ती है वर्तमान में देहरादून नगर निगम का एरिया भी बहुत बढ़ गया है नजदीकी ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया गया है लेकिन यातायात की समस्या और भयानक हो गई है शाम को 7:00 बजे के बाद लोगों को शहर के 15 किलोमीटर के एरिया में अपने घरों राजपूत को लाला रायपुर गूलर घाटी बड़ौदा सेलाकुई सहसपुर शुद्ध वाला आदि अनेक स्थानों पर जाने के लिए कोई समुचित यातायात व्यवस्था नहीं है देहरादून शहर एक अति व्यस्तता वाला शहर हो चुका है जहां पर रात भर लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन सरकार द्वारा आज तक इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया जबकि देहरादून प्रदेश की राजधानी होने के कारण सरकार को देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए प्रदेशवासियों की परेशानी को देखते हुए देहरादून शहर में कम से कम रात्रि 10:30 बजे तक मुख्य मार्ग में आने जाने हेतु बस सेवा होनी चाहिए जिससे कि पहाड़ों से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े उत्तराखंड पर्वतीय विकास पार्टी नगर निगम एरिया में रात्रि 10:30 बजे तक लगातार रात्रि में के समय निश्चित अंतराल पर बस सेवा चलाने की मांग करती है रांची शहर में रात्रि में घर वापसी के लिए लोगों को परेशान ना होना पड़े और रात्रि में लोगों को आने जाने की सुविधा प्राप्त हो सके।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट