उत्तराखंड: जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर विधानसभा के सुमन हॉस्पिटल के यह हाल हैं डॉक्टरों का कोई पता नहीं सरकार भी सो रही है मरीज इधर से उधर भटक रहे हैं अपना इलाज करने के लिए ऋषिकेश एम्स वह प्राइवेट हॉस्पिटलों में जा रहे हैं और नरेंद्र नगर सुमन हॉस्पिटल के डॉक्टर घूम फिर के इधर उधर जा कर के फिर भी सरकारी तनखा खा रहे हैं कब जागेगी सरकार या किसी मरीज को टाइम पर इलाज नहीं मिल पाएगा नरेंद्र नगर, आगरा खाल, धुआंधार, हिंडोलाखाल ,देवल धार , फकोट ,जाजल, आदि गांव के लोग. नरेंद्र नगर सुमन हॉस्पिटल में ही आते हैं पहाड़ियों का सहारा है नरेंद्र नगर सुमन हॉस्पिटल पर लोगों का दुर्भाग्य यही है कि यहां डॉक्टर नहीं कहां जाएंगे मरीज कब जागेगी सरकार यह BJP सरकार का काम करने का तरीका एक बात हमेशा याद रखना इंसान हर किसी से लड़ लेगा हर बीमारी से नहीं लड़ पाएगा कब जागेंगे हमारे उत्तराखंड के लोग जाग जाओ मेरे भाइयों हमें उत्तराखंड आगे बढ़ाना है उत्तराखंड की हर व्यवस्था पर नजर रखनी है क्योंकि हमारा उत्तराखंड बहुत टूट चुका है हमें एकजुट होना ही होगा क्योंकि बीमार कोई भी हो सकता है किसी की भी तबीयत बिगड़ सकती है किसी को कुछ भी हो सकता है अगर हमें टाइम पर इलाज ना मिले तो हमारा क्या होगा इसीलिए बोलता हूं जागो उत्तराखंड
साभार:- सुनील सिंह नेगी
इंद्रजीत सिंह असवाल