उत्तराखंड : जनपद अल्मोड़ा के रहने वाले देवेन्द्र का दिल्ली में किसी ने बेहरमी से कत्ल कर दिया। जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा सेक्टर-36 में अपनी पत्नी व दो छोटी-छोटी लड़कियों के साथ रहने वाले स्याल्दे के तल्ली कन्हूणी (पिपल्खाल) गाँव के लगभग 27-28 वर्ष के देवेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह नाम के एक नौजवान को स्थानीय गुंडों व बदमांशों ने दर्दनाक तरीके से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि वह यमुना एक्सप्रेस औथोरोटी में काम करता था और नॉएडा के सेक्टर- 36 में रह रहा था उस दिन भी वो रोजाना की तरह काम कर घर को लौट रहा था लेकिन कुछ गुंडों व बदमाशों ने उसे रास्ते में ही बेरहमी से मार डाला । लगभग रात के दस बजे उसके घर से 10 किमी० दूर सेक्टर- 156 में उसका मृत शरीर मिला, इस घटना के बाद से पहाड़ के युवा जो अपने पहाड़ से दूर नॉएडा, दिल्ली आदि शहरों में रह रहे हैं उनमे दहशत का माहौल है। और दिल्ली, यूपी, हरियाणा शहरों की सरकारों के साथ साथ उत्तराखंड सरकार से भी निवेदन है कि वह इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लें और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर दण्डित करें क्यूंकि आधे से भी ज्यादा पहाड़ हमारा इन्ही शहरों में बसता है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल पौड़ी गढ़वाल