* उत्तराखंड के टिहरी जनपद में दर्दनाक बस हादसा हो गया।
*एक प्राइवेट बस खाई में गिरी ।
*2 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल
टिहरी- उत्तराखंड में एक तरफ आसमानी आफत से सड़कों का बुरा हाल है तो सड़क हादसों भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय मार्गों पर आये दिन सड़क हादसों की खबरें ने यात्रा के नाम से ही लोगों के मन में दहशत पैदा कर रही हैं। एक बार फिर एक टिहरी जनपद में हुए बस हादसे ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है।
उत्तराखंड के टिहरी जिले में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। बताया गया कि बस में करीब 36 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह नौ बजे नरेंद्र नगर के दोगी पट्टी में मिंडाथ से ऋषिकेश आ रही एक बस खाई में जा गिरी।
13 घायलों की हालत गंभीर
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 34 लोग घायल हो गए। 21 मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
13 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में रैफर किया गया है।
घायलों को स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम द्वारा ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है। छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहत बचाव कार्य शुरू
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। घटना स्थल ऋषिकेश से 50 किमी. दूर है। सूचना मिलते ही जौलीग्रांट और ऋषिकेश से एसडीआरएफ टीम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट