उत्तराखंड: चमाेली में बादल फटने से मची तवाही:बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद चमोली के थराली एवं घाट ब्लॉक में सोमवार रात को हुई भारी बारिश से भारी तबाही मची है। जिला प्रशासन ने रात को ही आपात बैठक बुलाकर नुकसान की समीक्षा की और राहत एवं बचाव कार्यों के आदेश दिये। रेस्क्यू टीमें घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

चमोली जिले से मिली जानकारी के अनुसार थराली ब्लाक के धारडंबगड़ में सोमवार को सुबह तीन बजे बादल फटने से 10 दुकानें, तीन बुलेरो, एक मैक्स, कार कार, चार बाईक बहने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम आशीष जोशी ने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह चार बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में आपात बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की और थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिये है।

घाट ब्लाक में कुडी में पांच परिवार बेघर होने तथा पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है। बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग के पास चटवापीपल में मलवा आने से सडक बंद हो गयी है। चमोली तहसील के सेराबगड़ में भी बादल फटने की सूचना है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदियों का जल स्तर बढ़ा है। डीएम आशीष जोशी ने कहा है कि थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने तथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जायेगा।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *