उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के चकराता राेड रामपुर गांव के मेन चाैक पर सडक किनारे लगा पन्नियाें का ढेर बता रहा है कि सरकार के पन्नियाें पर वैन लगाने के फरमान का स्थानीय दुकानदार कितना फायदा उठा रहे हैं। मुस्लिम बस्ती व सारा स्टेट फैक्ट्रियों के बगल पर यह जगह है इस क्षेत्र के हर तरफ गंदगी व पन्नियाें का ढेर लगा हुआ है शंकरपुर महमूदनगर व रामपुर छाेटा यंहा से विधानसभा मुख्यालय सहसपुर बहुत नजदीक है इस क्षेत्र में बहुत इंडस्ट्री है इसी वजह से बाहर अन्य राज्यों के बहुत बेरोजगार इस क्षेत्र में राेजगार की वजह से रहते हैं। राज्य सरकार द्वारा पाेलीथीन पर पूर्ण वैन लगा रखा है परंतु इन जगहों पर पूरी तरह से शासन प्रशासन की मदद से पाेलीथीन पूरी तरह से चल रही है।
पाेलीथीन के साथ साथ इन क्षेत्रों में नशे का काराेबार भी अच्छी तरह से फल फूल रहा है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल