उत्तराखंड : जनपद देहरादून में
दिल्ली की युवती से हुआ गैंगरेप
सूत्राें के अनुसार प्रेमनगर (देहरादून) अपनी शांत आवोहवाओं के लिए जाना जाने वाला देहरादून आज हुई गैंगरेप की वारदात से सहम गया है। सवाल उठने लगे हैं कि क्या देहरादून भी अब महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गया है। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में हुई इस घटना ने हर दूनवासी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। देहरादून में मंगलवार को गैंगरेप की घटना का मामला सामने आया है। युवती दिल्ली की बताई जा रही है। युवती ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने आरोपी क्षेत्रीय पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पार्षद जितेंद्र तनेजा उर्फ कालू तनेजा समेत दो गिरफ्तार:-
जानकारी के मुताबिक, युवती दिल्ली में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करती है। वह मूलरूप से कलकत्ता की रहने वाली है। युवती 11 जून को दून के पटेलनगर क्षेत्र में अपनी सहेली के घर आई थी। यहां उसकी सहेली का भाई उसे बाइक पर बैठकर प्रेमनगर में अजय अरोड़ा उर्फ बंटी के घर पर ले गया। यहां पार्षद जितेंद्र तनेजा उर्फ कालू तनेजा, सुमित और दो अन्य ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
युवती को जबरदस्ती पिलाई शराब:-
युवती का कहना है कि उन्होंने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। उसके बाद घटना को अंजाम दिया। सुबह करीब चार बजे जब उसकी आंख खुली तो उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और बाजार पहुंचकर एक व्यक्ति के फोन से फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और लड़की को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर जितेंद्र तनेजा व बंटी को हिरासत में ले लिया है। लड़की को अब मेडिकल के लिए ले जाया गया है।
एएसपी निहारिका भट्ट ने बताया कि युवती का कहना है कि 11 तारीख की सुबह युवती देहरादून आई अपनी सहेली के साथ थी। पीड़िता ने 4 व्यक्तियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट