उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- दुनिया की सबसे पुरानी और कठिन कॉमरेड मैराथन में शिरकत करने के लिए 7 जून की सुबह दिल्ली से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होकर 8 और 9 जून को कॉमरेड एक्सपो-2018 में शामिल हुए!
वर्तमान में दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले बिनय शाह उत्तराखंड के द्वारहाट-अल्मोड़ा के मूल निवासी भी है!
कॉमरेड मैराथन… दुनिया की सबसे कठिन और बडी (90.12 किलोमीटर लंबी) अल्ट्रा-मैराथन है!
कॉमरेड एक दक्षिण अफ़्रीकी संस्थान है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडी-स्पिंग चुनौती के लिए मान्यता प्राप्त है और यह हजारों प्रतिभागियों के बीच काम करता है।
क्वाज़ुलु-नाताल प्रांत, पिटर्मैरिट्जबर्ग और तटीय शहर डरबन की राजधानी के बीच दौड़ें, दौड़ सालाना वैकल्पिक रूप से डरबन से “रन” और पिटर्मैरिट्जबर्ग से “डाउन रन” के बीच वैकल्पिक रूप से बदलती है।
उत्तराखण्डी कॉमरेड बिनय शाह ने कॉमरेड मैराथन साउथ अफ्रीका में 90.184 KM की अपनी दौड़ 8:33:58 (आठ घण्टे तैतीस मिनट और अठावन सेकेंड्स) में पूरी की!
बिनय शाह 161 भारतीय कॉमरेड मैराथन धावकों में टॉप तीन में रहे।
आपको याद दिला दें कि बिनय शाह ने पिछले साल (2017 में) भी कॉमरेड मैराथन में हिस्सा लिया था जिसमे वो डरबन से पीटर्सबर्ग की तरफ यानि उचाई की तरफ लगभग 91 किलोमीटर दूरी दौड़े थे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट