उत्तराखंड के गोतस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार, पैर मे लगी गोली

बरेली। जनपद के थाना देवरिनयां क्षेत्र मे पुलिस ने शुक्रवार की रात बसंतनगर गांव की पुलिया के पास मुठभेड़ मे एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। पकड़े गए गोतस्कर के दो साथी फरार हो गए। तीनों गोतस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ बसंत नगर गांव की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख बाइक घूमाने लगे। पुलिस से उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे सिपाही विकास कुमार घायल हो गए। पुलिस की फायरिंग में गोतस्कर तालिब निवासी सिरौलीकलां, थाना पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसके दो साथी बाइक सहित फरार हो गए। पूछताछ मे तालिब ने बताया कि उसके साथ आरिफ उर्फ भूरा निवासी रिछा व शरीफा निवासी मुड़िया जागीर शामिल थे। एक माह पूर्व गोवंश की हत्या करने मे यह तीनों शामिल थे। 13 दिन पूर्व भी इन्होंने एक गोवंश को मारा था। मांस बेच देते थे। तालिब के कब्जे से मिले प्लास्टिक के कट्टे में गोवंश को काटने के औजार के अलावा एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तालिब को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर देवरनियां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गोतस्कर तालिब के खिलाफ दो, आरिफ पर चार, शरीफा पर एक मुकदमा अलग-अलग थानों मे दर्ज हैं। तीनों ही गैंग बनाकर रात में छुट्टा पशुओं को मारकर मांस बेचते थे। फरार दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *