उत्तराखंड के कांडामल्ला के ग्राम प्रधान सुरेश चन्द्र ने अपनी ग्राम सभा को खुद किया सेनेटाइज

उत्तराखंड/सतपुली – यूं तो नेता लोग अपने चमचों से ही कार्य कराते हैं जीतने या हारने पर भी ,परन्तु सोशल मीडिया पर आजकल ग्राम सभा का पहला नागरिक यानि ग्राम सभा प्रधान खुद ही अपनी ग्राम सभाओं में कार्य करते हुये दिख सकते हैं अबकी बार अधिकतर जनप्रतिनिधि युवा है और युवा स्वयं कार्य करने में विश्वास रख रहे हैं ये बहुत ही अच्छी बात है यदि युवा जनप्रतिनिधि जैसे आजकल दिख रहे हैं वैसे ही अगले पांच साल तक दिखेंगे तो ग्राम सभाओं का अच्छा विकास हो सकता है

आज जो फोटो आपको हम दिखा रहे हैं वो सतपुली तहसील के ग्राम सभा कांडामल्ला की है जिसमे यहाँ के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र अपनी ग्राम सभा के गांव को खुद सेनेटाइज कर रहे हैं

कुछ जानकारी आपको इन प्रधान जी के बारे में देते हैं प्रधान जी गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारी है और बचपन से मिलनसार व दूसरों के सुख दुख में काम आने वाले युवाओं में से एक है प्रधान जी का रोजगार उनकी टैक्सी है जिससे वे परिवार का भरण पोषण करते हैं जब से वे प्रधान बने तब से लगातार हर उस विभाग ,बड़े जनप्रतिनिधियों संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं जो उनकी ग्राम सभा के विकास करने में उनका साथ दे शुरुआत अच्छी है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *