पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण बनाने के लिए आज विभिन्न संगठन के प्रमुखों ने एक सामूहिक रैली निकाली ।साथ ही संगठन के लाेंगाें ने अलग अलग ग्रुप बनाकर राज्य पाल,मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,संयुक्त सचिव व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व राषटपति स्पीकर लाेक सभा स्पीकर राज्य सभा गृह मंत्री , मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय,मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड काे राजधानी के लिए ज्ञापन भी दिया ।
परेड गराऊंड देहरादून से विधायक निवास रेसकोर्स देहरादून तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जिसमें भारी जन समूह था पहाड़ के गाँवों से भी कई माता बहने व बडे बुजुर्ग नाैजवानाें ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया।
आपकाे अवगत करा दूँ कि उत्तराखंड राज्य सन 2000 में बन गया था परंतु इस राज्य की स्थाई राजधानी आज तक घाेषित नही हुई है ।स्थाई राजधानी की मांग विगत कई वर्षों से उठ रही है।
पहाड़ी क्षेत्रों के लाेगाें का मानना है कि यदि राजधानी गैरसैण बनती है ताे पहाड का विकास हाेगा और
युवा शक्ति पहाड़ पर रहेगी ।
उत्तराखंड से इंद्रजीत असवाल