उत्तराखंड की तर्ज पर एडेड स्कूलों को राजकीय स्कूलों में बदलने की तैयारी तेज

बरेली। उतराखंड की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी एडेड स्कूलों को राजकीय स्कूलों में बदलने की तैयारी तेज हो गई है। शासन को ऐसे स्कूलों का ब्यौरा भेज दिया गया है जो बीते 15 वर्ष से प्राधिकृत नियंत्रक के जरिए संचालित हो रहे हैं। इसमें मंडल के छह स्कूल शामिल है। आपको बता दें कि एडेड स्कूलों का संचालन प्रबंधन के माध्यम से होता है। प्रबंधकीय विवादों के चलते स्कूलों में प्राधिकृत नियंत्रक की तैनाती कर दी जाती है। इससे स्कूलों का संचालन तो होता रहता है मगर कहीं न कही व्यवस्था खराब रहती है। कई बार प्राधिकृत नियंत्रक ही गोलमाल को बढ़ावा देने लगते हैं। वो स्कूल में अनुशासन बनाने में भी विफल रहते हैं। ऐसे स्कूलों का ही शासन ने प्रांतीयकरण करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से ऐसे स्कूलों की जानकारी मांगी थी। मंडल से तुलसीदास किला चंद्र फतेहगंज पश्चिमी, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गैनी, विष्णु इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज शाहजहांपुर, एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर पीलीभीत, ग्राम समाज इंटर कालेज बैरमई बुजुर्ग बदायूं का नाम भेजा गया है। राजकीय स्कूल बनने के बाद इन स्कूलों को सरकारी फंड मिल सकेगा। इससे स्कूल का सही से विकास हो सकेगा। स्कूल स्टाफ का ट्रांसफर हो सकेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *