उत्तराखंड का खाकी वर्दी वाला फरिश्ता

नैनीताल – जनपद नैनीताल स्थित काठगोदाम गोला बैराज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक 30 वर्षीय महिला बैराज में कूद गई, लेकिन उसी समय वहाँ गस्त कर रहे उत्तराखंड जल पुलिस के तैराक मनोज बहुखंडी ने अपनी जान की परवाह न करते हुऐ बैराज में छलांग लगा दी और अपने जल पुलिस के कांस्टेबल दिनेश प्रसाद की मदद से महिला को बचा कर किनारे ले आये, वहाँ मौजूद लोगों ने उनके कदम की भरपूर प्रसंशा की।
काठगोदाम पुलिस और 108 को मौके पर बुला कर महिला को अस्पताल पहुँचाया गया। महिला की पहचान राशिदा पत्नी नजाकत निवासी बनभूलपुरा लाइन नम्बर 17 के रूप में हुई है।
-सुनील चौधरी, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *