उत्तराखंड: जनपद पाैडी गढ़वाल के पट्टी काैडिया वन तहसील सतपुली विकासखंड जयरीखाल विधानसभा चाैबटयाखाल अपाेजिट लैंसडाैन के ग्राम सभा कांडामला के बारे मैं कुछ विशेष अशं प्रस्तुत कर रहा हूँ
1- इस ग्राम सभा में चार छाेटे गांव आते हैं कांडामला कांडातला कांडाखाल पठखाेली
2- कांडामला से भी पलायन हुआ है जमके आज यदि सभी काे गिना जाय ताे कांडामला में घरवासी प्रवासी मिलाकर 90 परिवार हाेते है जबकि इस समय वर्तमान में यहां पर 28 ,परिवार है जिनमें 24 बुजुर्ग हैं टाेटल जनसंख्या 100 है लगभग 80 वाेटर है दस युवा दस बच्चे हैं
3-लगभग पचास से ऊपर युवा दिल्ली एंव अन्य शहराें में प्राईवेट नाैकरी कर रहा है
4- लगभग पांच परिवाराें के शाेचालय नही है इनमें दाे परिवार में बुजुर्ग आदमी है
5- लगभग आठ परिवार *हकीकत BPL* इनमें पाँच परिवार के शाेचालय नही है
6- अब गांव की भूमि पर नजर डालते हैं लगभग दस गांवाें से इस गाँव की सीमा में आते हैं कांडामला वालाें का पुराना गांव ग्राम भेलिया था जाेकि माननीय मुख्यमंत्री जी के गाँव के ठीक उपर चाेटी पर है
7- इस गांव में सभी लाेग असवाल उपजाति के है
8-तहसील सतपुली है जिसकी दूरी 18किलोमीटर है व एक साइड चालीस रूपये किराया है
9- डिग्री कॉलेज भी सतपुली में है व इंटर कॉलेज डेड किलोमीटर दूर है प्राथमिक विद्यालय आधा किलाेमीटर दूर हैं पढ़ाई का स्तर ठीक है परंतु व्यावसायिक शिक्षा व NSS NCC भी नही है टूयूशन व अन्य छाेटे छाेटे काेर्स जैसे कंप्यूटर .सेल्फ डेवलपमेंट . आदि भी नही है
10- विकासखंड जयरीखाल है जिसकी दूरी पचास किलाेमीटर है जिसका किराया लगभग सत्तर रूपये एक साइड का है
11- अब बात स्वास्थ्य सुविधाओं की यहां पर पम्प हाउस में सरकारी अस्पताल है जिसमें कभी कभार फार्मेशिषट की नियुक्त हाे जाती है लेकिन इस अस्पताल में डॉक्टर ताे कभी नहीं आया पंद्रह बेड का अस्पताल का है जिस जगह पर बना है वाे जगह कांडामला के लाेगाें ने दान की है यहां एक कर्मचारी परमानेंट रहता है उनका नाम दीपक दिवेदी है अन्य इमरजंसी में काेटद्वार या देहरादून का मुह ताकना पडता है
१२- बैंकिंग सुविधा में भी बहुत तंगी है सतपुली या लैंसडाैन में ही बैंक व बडी मार्केट है
१३-कांडामला वासियाें ने तारीफ लायक कार्य किया है इस गाँव के लाेग आपस में मिलकर इक दूसरे की हर प्रकार से मदद करते हैं सभी लाेग एक दादा की संतान हैं
१४- तारीफ लायक कार्य भी किया है गांव वासियाें ने अपने गाँव में बिना सरकारी मदद के पंचायत घर बरात घर का निर्माण किया है गांव के घरवासियाें प्रवासियाें महिलाओं व नाैकरी करने वालाें ने गांव में DJ बर्तन बिस्तर बेड व अन्य सामान जाेड दिया है
१५- अभी गांव काे पंचायत फील्ड में टीन सेट की जरूरत है जिसके लिए माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज काे प्रस्ताव दिया है आशा है कि इनका प्रस्ताव महाराज जी जरूर पूरा करेंगें
१५-मेन राेड से डेड किलोमीटर चढाई पर स्थित है कांडामला
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट