उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग के कांडा खाल पम्प हाउस में बना सरत सिह रावत का मकान मेन राेड पर है सडक से पंद्रह फीट उचाई पर है जिसमें कि कच्ची मिट्टी होने के कारण भूसखलन हाे रहा है लगातार मिट्टी खिसकने से सरत सिंह रावत मकान खतरे की जद में आ रहा है सरत सिंह रावत की पत्नी संजू देवी का कहना है कि उन्होंने इस पर सुरक्षा दीवार लगवाने के लिए ग्राम सभा जनप्रतिनिधियों को कई बार कह दिया है परंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल बनवाने का आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला सरत सिंह रावत सरकार द्वारा संचालित शौचालय के लिए दी जाने वाली मदद भी नही मिली।ऐसे में पहाड़ पर रहने बालों की सरकार को कितनी फिक्र है इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल