उत्तराखंड:यहाँ एक रुपये में पानी का कलेक्शन और यहाँ महीनों से पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण

सतपुली /लैंसडौन – एक ओर सरकार हर घर पानी पहुंचाने की बात कर रही है यहाँ बरसात निपटने के बाद से ही पानी की किल्लत होने लगी है जी हां यह बात दो विधानसभा क्षेत्र चौबटयाखाल /लैंसडाउन व दो तहसीलों सतपुली / लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले मुख्यमंत्री जी के घर से 14 किलोमीटर दूर कांडा पम्पिंग पेयजल योजना की है यहाँ पर बरसात निपटने के बाद से ही पानी की भारी किल्लत होने लगी है लगभग 25 साल पहले की योजना से 10 गांव जुड़े है बार बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के सिर में जूं नही रेंग रही है।

जानकारी के अनुसार यहाँ पर एक सड़क कटने के कारण कुछ गांव में पानी की किल्लत हो रही है फॉल्ट नही मिल रहा है और दूसरी ओर जो मोटरे विगत 3 वर्ष पहले लगी थी वो बन्द पड़ी है और जो 25 साल पुरानी है वो उतना कार्य नही कर पा रही है लगभग 2016 /17 में इस योजना के लिए 30 लाख का लगभग बजट मंजूर हुआ था जिसमें दो पम्प हाउसों में दो दो नई मोटरे लगी व बाकी योजना पर खर्च किये गए थे बाकी सब ठीक है पर ये मोटरे सुचारू रूप से मात्र 6 माह तक ठीक चली उसके बाद रिपेरिग पर रिपेरिग में ही इन मोटरों टाइम निकल गया।

एक तरफ सरकार 1 रुपये में कनेक्शन देने की बात कर रही है और दूसरी ओर जल संस्थान के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं जनता बेचारी काम काज छोड़कर अपने पुराने स्रोतों में लाइन पर घण्टो से लाइन में लगे हैं।

अधिकारियों को सूचित कर चुका हूँ योजना जल्द सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी

दीपक भंडारी
ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *