उत्तराखंड : जनपद देहरादून के पिथूवाला में गंदगी का ढेर लगा हुआ है देहरादून में कूडा रिसाइक्लिंग प्लांट लगा हुआ है उसके बाद भी शहर का कचरा शहर में और जनता को आश्वासन दिया जाता है कि शहर का कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट में जाता है लेकिन कब जाता है कचरा रिसाइक्लिंग में ये किसी काे पता नहीं है। गंदगी का ढेर आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके चलते कई लोग इस गंदगी का शिकार हो कर बीमार भी हो चुके हैं।
नगर निगम व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें काे शायद ये दिखाई नही देता इस कचरे में अधिक्तर कचरा पाेलीथीन है जिस पर कि सरकार द्वारा वैन लगा हुआ है एेसा ही हाल शहर के अन्य क्षेत्रों में भी है ग्रामीण क्षेत्र में भी यही हाल है जहां देखाे पाेलीथीन वाला कचरा दिखाई देता है।
इंद्रजीत सिंह असवाल