पौड़ी गढ़वाल- उ•भ्रा•स• शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के गैरसैंण समर्थकों व उत्तराखंड जन कल्याण समिति, खौडा के संयुक्त तत्वावधान में नंदा देवी मंदिर, खौडा में गैरसैंण को राजधानी बनाये जाने के पक्ष में जन संपर्क अभियान किया गया।
गैरसैंण के समर्थन के लिए उत्तराखंड जन बाहुल्य क्षेत्र में किये जा रहे इस जन संपर्क अभियान की श्रृंखला में जहाँ शालीमार गार्डन क्षेत्र से दलवीर रावत , बी•के• भट्ट , सी•एम• कैमनी , रमेश कांडपाल , अमन बलूनी , मुकुल पाण्डेय , तारादत्त मासीवाल , सुन्दर घूघत्याल , नरेश देवरानी व कैलाश पाण्डेय उपस्थित रहे वहीं उत्तराखंड जन कल्याण समिति, खौडा से समिति के अध्यक्ष ममगई , महासचिव ध्यानी , मुकेश सेमवाल, गोपाल नेगी, पदम किशोर धौंडियाल, रिंकी ध्यानी, दिनेश सिंह बिष्ट व युवा साथियों में कमलेश जोशी, महेश उप्रेती, दीपक फुलारा, गोपाल फुलारा सहित कई साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
जन संपर्क अभियान में गैरसैंण अभियान के केन्द्रीय अध्यक्ष चारू तिवारी व राज्य आन्दोलनकारी दलवीर रावत ने गैरसैंण के समर्थन में अपनी बात रखी जिसका उत्तराखंड जन कल्याण समिति ने गैरसैंण को राजधानी बनाये जाने के पक्ष में अपना पूर्ण समर्थन दिया है और गैरसैंण के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आगामी गतिविधियों में अपनी सक्रियता भी सुनिश्चित की है ।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट