बरूआसागर(झांसी)पिछले दिनों खलिहान में आकस्मिक आग लगने से तबाह हुए पीड़ित कृषक को उत्तर प्रदेश* सरकार की खलिहान दुर्घटना बीमा योजना ने अग्निकांड में पीड़ित कृषक के बुझे हुए चहेरे पर मुस्कराहट ला दी । मंड़ी परिषद द्धारा संचालित व्यक्ति गत दुर्घटना बीमा योजना के आज मंडी समिति बरूआसागर के सचिव कैलाश नारायण गुल्लन ने आज अग्निकांड से पीड़ित कृषक कन्हैयालाल ग्राम फुटेेरा को 2000 रूपये की चैक धनराशि मंड़ी समिति कार्यालय में सोंप दी । मंड़ी समिति बरूआसागर के सचिव कैलाश नारायण (गुल्लन) ने जानकारी देते बताया । कि उत्तर प्रदेश सरकार मंड़ी परिषद द्धारा संचालित व्यक्ति गत दुर्घटना बीमा योजना/ खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अतर्गत- आज मंड़ी समिति कार्यालय में मंडी परिषद द्धारा सहायता राशि 2000 दो हजार रूपये की धनराशि चैक पीड़ित कृषक कन्हैयालाल निवासी फुटेेरा को मंड़ी समिति के कार्यालय में प्रदान कर दी गयी ।
इस मौके पर कार्यालय का स्टाफ श्रीराम गोस्वामी मंड़ी निरीक्षक- जगदीश सहाय गुप्ता मुख्य लेखाकार एवं सपिनल त्रिपाठ़ी सहायक मंड़ी समिति आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर