बरेली – बेसिक शिक्षा विभाग के शेरगढ ब्लाक के शिक्षक अभिषेक शर्मा को आज उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय जी द्वारा सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए दिया गया इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार शिक्षक अभिषेक शर्मा को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शेरगढ़ ब्लॉक में संगठन मंत्री के रूप में भी नियुक्त किया गया । इस अवसर पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हर शिक्षक का नैतिक कर्तव्य है ।कोरोना काल के दौरान उनका हमेशा यह प्रयास रहा कि इस महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े ।साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने संगठन मंत्री का दायित्व देकर जो जिम्मेदारी उन्हे दी है तो वह उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और इमानदारी से निर्वाहन करेंगे । उनका प्रयास रहेगा कि संगठन ने जो उन पर भरोसा जताया है वह हमेशा उस पर खरे उतरे।