उत्कृष्ट बीमा अभिकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

मीरगंज, बरेली। मीरगंज की भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस पर मनाए जा रहे बीमा सप्ताह का मंगलवार को भव्य समापन हो गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया। बीमा सप्ताह के समापन समारोह में शाखा प्रबंधक ने सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता मेघावी अभिकर्ताओं को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक अशोक ओली ने बताया कि मीरगंज शाखा पिछले दो वर्षों से अपने सभी लक्ष्यों को समय से पूर्व ही प्राप्त करती आई है और इस वर्ष भी सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अग्रसर है। श्री ओली ने बताया कि इस शाखा द्वारा अभी तक प्राप्त मृत्यु दावों का शत प्रतिशत निस्तारण भी त्वरित गति से किया है। कोविड से ग्रसित होकर असमय मृत पॉलिसी होल्डर्स को भी पूरी दावा राशि बिना किसी अतरिक्त औपचारिकताओं के तुरन्त प्रदान की है। गत वर्ष मीरगंज ब्रांच ने इतिहास रचते हुए तीन एमडीआरटी ओर दस शतकवीर अभीकर्ता बनाए जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। सम्मान समारोह मे कमल किशोर, यतेंद्र अवस्थी, सूर्य प्रकाश शर्मा, रामपाल गंगवार, छत्रपाल शर्मा, सलिल वर्मा, राजकुमार, प्रणव चतुर्वेदी, सुधीर चावला, सौरभ राठौर, प्रेमराज मौर्य, अंकुर पांडेय, वीरेंद्र मौर्य, गिरीश गंगवार, जितेंद्र सिंह, महेंद्र मोर्य, जगदीश प्रसाद, अंजू चंद्रा, मिहिलाल आदि रहे। सभा के अंत मे विकास अधिकारी प्रणव चतुर्वेदी ने शहर के वरिष्ठतम अभीकर्ता प्रेमराज मौर्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *