बरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मे सराहनीय कार्य करने वाले बरेली के शिक्षकों को लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज मे सम्मानित किया गया। 2022-23 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिन शिक्षकों ने पांच या उससे अधिक बच्चों को सफलता दिलाई। जिसमे भुता ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजनगर के शिक्षक रामनिवास शर्मा, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयराजपुर के शिक्षक नीरज वर्मा, क्यारा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लखौरा और उमर्सिया के शिक्षक सूर्य प्रकाश एवं योगेंद्र कुमार, शेरगढ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय से गरिमा कटियार और नवाबगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरहरपुर मटकली की शिक्षिका सारिका सक्सेना का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर सहयोगी के रूप मे कार्य करने वाले एसआरजी अनिल चौबे, क्यारा ब्लॉक मे एआरपी पद कार्यरत अमिता रानी नारंग तथा शेरगढ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय छठिया से ऋतु मौर्य को सम्मानित किया गया।।
बरेली से कपिल यादव