उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने महासू देवता मंदिर में सपत्नीक किए दर्शन

उत्तराखंड- लखवाड़ हनौल उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने आज हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में सपत्नीक श्रीमती गीता धामी के साथ प्रभु महासू देवता के दर्शन कर जनजातीय रीतिरिवाज के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महासू देवता से समस्त लोक कल्याण के साथ-साथ उत्तराखण्ड के उन्नति एवं प्रगति की कामना की। उन्होंने जौनसार के जनजातीय रितिवाज के लोकवाद्य यन्त्रों के साथ पारम्परिक हारुलताँदी नृत्य में भी भाग लिया, मन्दिर समिति ने महासू देवता का चित्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। इस दौरान एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा, चकराता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल,सेवा भारती देववृन्द के सँयोजक सुनील कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर वीडी उनियाल, नायब तहसीलदार जितेंद्र नेगी, मन्दिर समिति के सचिव मोहनलाल सेमवाल, जयपालसिंह शामिल रहे।

– सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *