अनेक जनपदों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग
बरेली। उड़ान: शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा समिति (रजि.) द्वारा विश्व जल दिवस पर प्रदेश स्तरीय विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें प्रदेश के अनेक जनपदों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत जल संरक्षण पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि विभिन्न जनपदों के विद्यालयों में ऑफलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम आने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभाग प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में कराया गया। पोस्टर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में श्री राम स्वरूप इंटर कालेज परातासपुर की योगिता शर्मा प्रथम, छंगामल मॉन्टेसरी सी. से. स्कूल की सिमरन सिंह द्वितीय, कंपोजिट स्कूल ढक्का हाजीनगर, रामपुर की नीरज तृतीय रहीं। वहीं प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के अभिमान उपाध्याय प्रथम, प्रा. वि. टिसुआ ब्लॉक भुता की आरिफा द्वितीय और प्रा वि बिसरा, शाहजहांपुर के विराट दीक्षित तृतीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रा. वि. टिसुआ की रागिनी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर की संजना और पायल ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बरेली की वैष्णवी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रा. वि. मटिया नगला फरीदपुर बरेली के प्रज्ञन्य शर्मा प्रथम रहे। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय शाहडब्बर, बुढ़ाना, मुजफ्फर नगर की राधा प्रथम रहीं। राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद की सानिया इस्लाम द्वितीय रहीं। निबंध प्रतियोगिता में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बनियान के आर्यन प्रथम और कविता में इसी स्कूल की रोशनी प्रथम रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय टिसुआ की शाहेनूर प्रथम, प्रा. वि. शंकरपुर वीरपुर के मानव द्वितीय और दयानंद मॉन्टेसरी स्कूल बरेली के बॉबी शर्मा तृतीय रहे।
निर्णायक मंडल में उड़ान संस्था के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त प्राचार्य, एसएस (पीजी) कॉलेज, डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, प्रोफेसर सोती शिवेंद्र चंद्र, केसीएमटी, बरेली के प्राचार्य डॉ. आर के सिंह, आरबीएमआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉमर्स के एचओडी डॉ. अजय शर्मा, इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के एचओडी डॉ. धीरज गांधी, डायट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर एवं श्रीकांत मिश्रा रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित शर्मा और उनकी पूरी टीम ने सभी सफल प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी।