वैशाली/बिहार- सहदेई बुजुर्ग प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत मनीषा भारत गैस ग्रामीण एलपीजी वितरक सहदेई ने पोहियार पंचायत के काली मन्दिर परिसर में शिविर लगा कर बीपीएलधारी परिवारों के बीच गैस सेलेंडर एवं चुल्हे का वितरन किया. शिविर में युवा लोजपा के जिला उपाध्यक्ष चंदन यादव एवं
प्रबंधक रंजीत कुमार ने 22 लोगों के बीच एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा एवं गैस सिलेंडर का वितरण किया। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चंदन कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वक्ष ईन्धन वेहतर जीवन के तहत उज्जवल गैस योजना कार्यक्रम लागु कर महिलाओं के मान एवं सम्मान को बढ़ाया है. आज तक आप लोग चूल्हे पर लकड़ी से खाना पका रही थी. जिससे निकलने वाली धुआं से महिलाओं का सेहत खराब होते चली जा रही थी. साथ ही खाना पकाने में भी काफी परेशानी होती है. जो आज से आपलोगो को गैस मिल जाने पर अब कोई परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर समिति सदस्य जनार्धन पासवान, सरपंच सुरेंद्र पासवान, राम एकवाल पासवान, बालदेव राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
– रत्नेश कुमार रत्न सहदेई बुजुर्ग वैशाली बिहार
उज्वला गैस योजना के तहत लोगों के बीच गैंस चुल्हे का हुआ वितरण
