बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। महाकाल उज्जैन से जलाभिषेक कर घर लौटे 250 कांवरियों के जत्थे का कस्बे मे फूलमालाओ व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। नगर के सैकड़ो व्यापारियों ने महादेव के नारों से कस्बा गूंज उठा। कांवड़िए 21 जुलाई शुक्रवार को महाकाल उज्जैन मंदिर जलाभिषेक कर 23 जुलाई को वापस लौटे। इस दौरान कांवरियों के जत्थे में मुकेश भारद्वाज, गौतम गोयल, शुभम अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, दीनानाथ, सर्वेश गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता समेत 250 कांवड़िए उज्जैन रवाना हुए थे। कांवड़ियों की घर वापसी पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, राम गुप्ता, जगत सिंह, सनी सिंह, जय गंगवार, सुबोध पोरवाल, हिमांशु मिश्रा, अंशुल सक्सेना, राजकपूर गुप्ता, अमित गोयल, शशांक अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, आदि ने फूलमालाओ पहनाकर रवाना किया।।
बरेली से कपिल यादव