उगाही की कोशिश करने के मामले में सिपाही निलंबित, जांच के आदेश

बरेली। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह का नाम लेकर डायल 112 मे तैनात हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाने का ऑडियो वायरल होते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। आरोप है कि सिपाही ने उगाही करने के लिए हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाया था। मंगलवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में यूपी 112 के कार्यालय में तैनात सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत ने पीआरवी 0175 पर तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल से मोबाइल पर बातचीत की। सिपाही ने कहा कि ट्रैफिक साहब याद कर रहे है, आपकी गाड़ी को, आपने भेजा नही। इस पर हेड कांस्टेबल अब्दुल कादिर ने ऐसी जानकारी होने से इनकार किया। जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने अपनी मर्जी से कार्यालय आने को कहा था जबकि यूपी 112 की सभी पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने के लिए कोई आदेश नही दिया गया था। एसएसपी ने इसे घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना और सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी गई है। वही एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को निर्देश दिए हैं कि एसएसपी की अनुमति के बिना किसी भी पीआरवी कर्मचारी का स्थानांतरण नही किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *