देहरादून- आज उक्रांद की गाँव बसाओ राज्य बचाओ जनसम्पर्क यात्रा का तीसरा दिन था । और आज केन्ट और मसूरी में जनसम्पर्क किया गया । जनसम्पर्क यात्रा पटेल्नगर इन्द्रानगर प्रेमनगर ठाकुरपुर कोलागढ़ आदि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सॆ होते हुवे निकली जनता सॆ जनसम्पर्क घर घर जा कर किया गया और पर्चे बाटे गये जिस पर जनता ने काफी कुछ सही कहा ! माना की उक्रांद काम तो कर रहा है ! दूसरे चरण में यह यात्रा मसूरी विधानसभा के गढ़ीकेन्ट अनार वाला जोड़ी गाँव गूच्चूपानी डाक्रा गढ़ी वीरपुर सॆ होते हुवे यह जनसम्पर्क कार्यक्रम सर्वे में समापन हुवा । इस जनसम्पर्क यात्रा में ग्रामीण लोगों ने उक्रांद के मुद्दों पर विश्वाश जताया जनता का यह कहना की राज़ तो उक्रांद को ही करना चाहिये था । पहला हक इस पार्टी का ही था ! चलो लोगों ने तीखे सवाल भी किये शिकायत भी की सकुन यह रहा की प्यार भी और सहयोग देने की वात भी लोगों ने की यह हमारे लिये इस यात्रा की सफलता कहा जा सकता है ! हमने भी बड़ी सरलता सॆ जनता के बीच अपनी वात रखी की और कहा की संसाधन की कमी हो सकती है मगर उक्रांद के जज्बे में और संघर्ष में कोई कमी नहीँ है लोगों ने माना की सबको साथ लेकर उक्रांद ही चल सकता है । बाकी तो केवल राज्य के कुछ कर ही नहीँ सकते । संघर्ष तो उक्रांद करता ही है । एक दिन सब ठीक होगा । कल इस जनसम्पर्क यात्रा का अगला पड़ाव सहसपुर और विकाश नगर होगा ।
– सुनील चौधरी,देहरादून
