बरेली। शहर के मुसाफिरों को नये साल मे बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ई-बसों के किराया मे बड़ी कमी करके राहत दी है। दो महीने सर्वे और यात्री फीडबैक के बाद बोर्ड बैठक में किराया कम करने पर सहमति बन गई। यात्रियों से इलेक्ट्रिक सिटी बसों में भी अब ऑटो और ई-रिक्शा के बराबर ही किराया लिया जाएगा। अभी तक अधिक किराया होने के चलते बसों में सवारियां नही मिल रही थी। जिससे बसों का खर्चा निकलना मुश्किल था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक चौधरी का कहना है कि बसों में यात्रियों की कमी को देखते हुये यात्री फीडबैक लगी है। जिससे पता चला ऑटो, ई-रिक्शा की अपेक्षा ई-सिटी बसों मे किराया अधिक होने के चलते यात्री ई-बसों में सफर कम करते है। रूट सर्वे, यात्री फीडबैक को लगे 32 कर्मचारी बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों की डयूटी लगाकर बसों में सवारियां न मिलने का कारण जाना गया। यात्रियों की संख्या कम होने का कारण कम दूरी का किराया कमशः 12 एवं 20 रुपये होना बताया गया जबकि ई-बसों की अपेक्षा आटो, ई-रिक्शा मे कम किराये (S-10 रुपये) है। इस कारण ई-बसों में यात्रा करने वाले यात्रियो की संख्या काफी कम है।।
बरेली से कपिल यादव
