बरेली। महंगे शौक पूरे करने के लिए थाना इज्जतनगर स्टेशन के पास से ई-रिक्शा सवार युवक का मोबाइल फोन छीनने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। बदमाशों की पहचान सीबीगंज के गांव महेशपुरा निवासी अजय व सरताज के रूप में हुई है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुकटिया निवासी महेन्द्रपाल शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के सामने ई-रिक्शा में बैठा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस टीम को मंगलवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि भोजीपुरा थाना की सीमा नैनीताल रोड पर दोनों आरोपी घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव