बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सवारी लेकर शाही जा रहे ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार युवक सहित दो गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बरेली अस्पताल भेजा। ई-रिक्शा एवं बाइक को कब्जे में लेकर खाने में खड़ा कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी इस्लाम हुसैन भिटौरा फाटक से ई-रिक्शा मे सवारियां लेकर शाही जा रहे थे। कुरतरा निवासी सद्दाम हुसैन शाही की ओर से अपनी बाइक से आ रहा था। अगरास मोड़ के पास बाइक और ई-रिक्शा में आमने सामने से टककर हो गई। जिसमे बाइक सवार सद्दाम और ई-रिक्शा पर सबार इस्लाम घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बरेली अस्पताल भेजा। ई-रिक्शा मे बैंठी कुछ सवारियों को हल्की चोटे आई। वह अपने अपने घर चली गई। क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा व बाइक को पुलिस ने कब्जे मे लेकर थाने में खड़ा कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव