बरेली। उत्तराखंड के किच्छा निवासी थोक कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कुमार के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे जेबकटी की घटना हो गई। शनिवार की दोपहर वह ई-रिक्शा से कोहाड़ापीर जा रहे थे। तभी राम जानकी मंदिर के पास सवारी बनाकर बैठे दो शातिर उनकी जेब काटकर भाग निकले। शातिर 85 हजार रुपये ले गए जबकि 15 हजार रुपये सड़क पर बिखर गए। पीड़ित ने डेलापीर चौकी पर तहरीर दी है। वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किच्छा बाजार मे स्थित दुकान पर साड़ी, सूट आदि कपड़ों की बिक्री करते हैं। वह बरेली से माल ले जाकर अपने यहां बेचते हैं। बताया कि वह शनिवार को कपड़े व अन्य सामान खरीदने बरेली आए थे। उनकी जेब मे एक लाख रुपये थे। डेलापीर से वह कोहाड़ापीर जाने को ई रिक्शा में बैठे। रास्ते मे दो और लोग ई रिक्शा मे बैठ गए। रामजानकी मंदिर के पास अचानक दोनों लोग ई-रिक्शा मे से उतरकर भागने लगे। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनकी पैंट की बांयी जेब पर कट लगा है। शातिरों ने जल्दबाजी में उनकी जेब से रुपये खींचे तो 15 हजार रुपये सड़क पर बिखर गए ये उन्होंने उठा लिए। वीरेंद्र ने शोर मचाया तब तक जेबकतरे आगे जा चुके थे। उनका एक और साथी बाइक लेकर दूर खड़ा था। उसके साथ ही वह भाग निकले। प्रेमनगर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। व्यापारी से पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शाम तक आरोपियों का पता नही लग सका है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे पहले भी टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तक किसी का खुलासा नही हो सका है।।
बरेली से कपिल यादव