ईवीएम को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में युवक को भेजा जेल

आज़मगढ़- 2019 लोकसभा चुनाव के बाद जहां मतगणना नजदीक आता जा रहा वहीं ईवीएम को लेकर कई जिलों में अफवाहें तेज हो रही हैं, दलों द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे है। इसी कड़ी में आज आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में ईवीएम को लेकर एक युवक ने फेसबुक पर लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के पूर्व ही ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने के संबंध में भ्रामक सूचना प्रसारित किया। जिसे लेकर आजमगढ़ की पुलिस ने साइबर सेल द्वारा जांच किए जाने पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बता दें कि ईवीएम में गड़बड़ी, दलाली और ईवीएम मशीन पकड़े जाने को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले अभियुक्त को आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उमेश गौतम नामक व्यक्ति फेसबुक आईडी के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में भ्रामक सूचनाएं फैला रहा है शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने जांच कर उमेश गौतम निवासी आखापुर थाना कंधरापुर को मिथ्या सूचना प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी जिसको लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही थी, इसी कड़ी में पुलिस को यह सफलता हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद में अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध हमारी टीम लगातार मानरिटिंग कर रही है और कहा जो भी इस तरह के लोग अफवाहे फैलायेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *