ईद-मिलादुन्नबी पर नही निकला जुलूस, झंडियों व बिजली की झालरों से सजा कस्बा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बारावफात का त्योहार कस्बे में मनाया जा रहा है। हजरत पैगंबर की जयंती के अवसर पर लोग अपने घरों को रोशन किया है। आतिशबाजी भी की जाती है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकाला गया है। यहां कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में हर साल ईद-मिलादुन्नबी पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाता है। जिसमें बेशुमार भीड़ भाड़ रहती है लेकिन इस बार कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकाला गया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में निकलने वाला ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस इस बार नहीं निकला। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार जुलूस नहीं निकाला गया। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन भाईचारा बने रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण खत्म होने की दुआ की गई। बता दें कि पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम का यौमे विलादत जन्म दिवस जश्ने ईद-मिलादुन्नबी शुक्रवार को अकीदत सादगी और एतराम के साथ मनाया गया।
जुलूसे मोहम्मदी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा
सक्रिय सुरक्षा के मद्देनजर सीओ मीरगंज रामानन्द राय, थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार, एसआई धर्मेन्द्र सिंह दल वल के साथ मुस्तैद रहे। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही और सतर्कता बरतते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *