बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव जोगीठेर मे ईद पर कुर्बानी की नई परंपरा डालने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने सीबीगंज थाने का घेराव कर रामपुर रोड जाम करने का प्रयास किया व नारेबाजी की। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को रोड से हटाया। गांव वालो का कहना था कि गांव में शिव मंदिर के सामने नई परंपरा डालते हुए पशु की बलि दी गई है। ग्रामीणों की ओर से आरोपियो के विरुद्ध शिकायती पत्र सौंपा गया है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। एहतियातन के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। जोगीठेर में एक समुदाय के कुछ लोगों ने शिव मंदिर के सामने इसरार के घेर (खाली पड़ी जगह) में सोमवार दोपहर भैंस की कुर्बानी दे दी। शाम को जब ग्रामीण शिव मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद लोग मंदिर के पास एकत्र हो गए और विरोध शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय के लोग भी वहां पहुंच गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए लोगों को शांत कराया। गांव में मामला शांत होने के बाद शाम को एक पक्ष के लोग सीबीगंज थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। सीबीगंज थाने का घेराव कर बरेली-दिल्ली हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। ग्रामीणों की तहरीर पर इसरार, इस्लाम, शफी, अखलाक व इसरार के चार बेटों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर इसरार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव